कानपुर। नगर आयुक्त ने बुधवार को वीआईपी रोड पर स्थित पॉवर हाउस आरपीएच में शहर की ऐतिहासिक धरोहर तीनों चिमनी का निरीक्षण किया गया।मौके पर आरपीएच की तीनों चिमनियों को देखा गया। अधिशाषी अभियन्ता ने अवगत कराया गया कि आरपीएच ब्रिटिश काल से बना हुआ है, वर्तमान में स्टोर के रूप में यहॉ पर पुराने ट्रांसफार्मर व खम्भे इत्यादि पड़े हुए है, साथ ही काफी मात्रा में केबिल स्टोर है। शहर की ऐतिहासिक धरोहर के रूप में इन चिमनियों को इस प्रकार लाइटिंग के माध्यम से सुसज्जित/प्रकाशित कराया जाये जिससे की लाइटिंग दूर से बैराज गंगा साइट देखने पर राष्ट्रीय ध्वज पृथक से प्रकाशित होकर रंगमय दिखायी दे, जो लैण्डमार्क के रूप में परिलक्षित होगा।
स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत प्रस्तावित किये जाने के निर्देश नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी को दिये गये।निरीक्षण के समय मनीष गुप्ता अधिशाषी अभियन्ता, शशांक अग्रवाल अधिशाषी अभियन्ता स्टोर, ललित कृष्णा तकनीकी सहायक, विपिन गंगवार एसडीओ उपस्थित रहे।