कानपुर। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन की ओर से शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) केस्को के करीब दो लाख बकायेदारों के लिए वरदान साबित होगी। इसका सबसे ज्यादा लाभ उन पुराने उपभोक्ताओं को मिलेगा, जिनका बिजली बिल का बकाया दशकों पुराना है, उनके पास चुकाने के लिए नोटिस भी आने लगे हैं। दो लाख बकायेदारों पर 2129 करोड़ रुपये बाकी है। इसमें करीब 1600 करोड़ रुपये तो केवल ब्याज है।करीब दो हजार उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनका बकाया 123 साल पुराना है। निर्धारित तिथि में रजिस्ट्रेशन कराने पर 50 से 100 प्रतिशत तक ब्याज माफ हो जाएगा। योजना घरेलू के साथ कॉमर्शियल, निजी संस्थान, निजी नलकूप और लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के कनेक्शनधारकों के लिए है। योजना के तहत बकाया छह से 12 किस्तों में भी जमा किया जा सकेगा। यह योजना आठ नवंबर से शुरू हो रही है।
योजना का फायदा कैसे मिलेगा
बकायेदार उपभोक्ता अपना पुराना बकाया चुकाने के लिए केस्को के एसडीओ और एक्सईएन से मिलकर बकाये की ब्याज रहित मूल धनराशि जान लें। इसके बाद पंजीकरण कराएं। ओटीएस स्कीम के तहत तीन श्रेणियों में आठ से 30 नवंबर तक, एक से 15 दिसंबर और 16 से 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराया जा सकता है। तीनों श्रेणियों जितना पहले पंजीकरण कराएंगे, उसमें उतना लाभ मिलेगा।
सैमुअल पॉल एन, एमडी, केस्को
एकमुश्त समाधान योजना का सबसे बड़ा फायदा केस्को के उन उपभोक्ताओं को होगा, जिनका काफी पुराना बकाया सरचार्ज सहित कई गुना अधिक हो गया है। समय से पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ लें।