दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। ज्वैलरी मार्केट के थोक के प्रतिष्ठित कारोबारियों के शोरूम व आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने छापे मारी की। गुरुवार को आईटी की आठ टीमों ने तीन बड़े कारोबारियो, जिनमें नयागज स्थित एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज आरोडा के शोरूम व विष्णुपुरी, जनरलगंज स्थित घरों पर छापेमारी जारी है।
साथ ही चौक सर्राफा स्थित किशोर वर्मा की हजारी लाल किशोरी कुमार और हजारी लाल एंड संस सर्राफा पर छापेमारी की। वहीं, गोविंद नगर स्थित रतन ज्वेलर्स भी छापेमारी करने की जारी है।
सूत्रों के मुताबिक तीनों ही ज्वेलर्स थोक के बड़े कारोबारी हैं। तीनों के यहां बड़ी इनकम टैक्स चोरी का इनपुट मिला है। टीमों ने इनके प्रतिष्ठानों पर कागजों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने गोल्ड की खरीद और बेचने को लेकर भी जांच शुरू कर दी है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X