कानपुर : टूर्नामेन्ट के सर्वोत्तम बॉलर बने जू. जेसी अथर्व गोयनका

कानपुर। सीसी लॉन में जेसीआई कानपुर इण्डस्ट्रियल एवं केआईपीएल के मध्य खेले गये क्रिकेट के बीच सबसे जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें जूनियर जेसी अथर्व गोयनका को सर्वाेत्तम बॉलर से पुरस्कृत किया गया। अथर्व गोयनका ने शानदार बॉलिंग करते हुये टूर्नामेन्ट को बहुत ही रोमांचक बना दिया।

प्लेयर ऑफ मैच जूनियर जेसी अथर्व गोयनका को चुना गया

जेसी सेमिफाइनल एक में रेड डेविल्स हरिकेन चार्जस के खिलाफ विजय हासिल की। इस मैच में सर्वोतम बल्लेबाज जूनियर जेसी सास्वत बन्धोह एवं जेसी मयंक गर्ग रहे। वही मेन ऑफ दि मैच जेसी शिशिर गुप्ता को मिला। जेसी सेमिफाइनल दो में मयूर जोश ने सनराइजर्स के जेसी हर्ष जैन पर विजय हासिल की। इसमें सर्वोत्तम बज्जेबाज जेसी अंकित गुप्ता, बेस्ट बॉलर जेसी मयंक चाण्डक रहे। वही मेन ऑफ मैच जेसी शिखर अग्रवाल को मिला। जू. जेसी फाइनल सुपर जाइन्ट्स में जू. जेसी कृष बाजपेयी ने चैम्पियन्स जूनियर अथर्व गोयनका के खिलाफ जीत हासिल की। जिसमें सर्वोत्तम बल्लेबाज जू. जेसी अधिराज स्याल, बेस्ट बॉलर जू. रेहान गुलाटी तथा प्लेयर ऑफ मैच जूनियर जेसी अथर्व गोयनका को चुना गया।

अग्रवाल ने पिंक पैंथर लेडी को किया पराजित

बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेन्ट जू. जेसी अथर्व गोयनका, इमरजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट जू. जेसी आरव गुप्ता, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट जू. जेसी अविचल गर्ग लेडी जेसीज फाइनल सुपर नोवाज् लेडी जेसी नेहा अग्रवाल ने पिंक पैंथर लेडी जेसी महक महेश्वरी को पराजित किया। जिसमें बेस्ट बल्लेजबाज लेडी जेसी महक महेश्वरी, बेस्ट बॉलर लेडी जेसी रश्मि गर्ग, प्लेयर ऑफ फाइनल जू. जेसी अग्रता अग्रवाल रही।इस अवसर पर प्रमुख रूप प्रेसीडेन्ट भावुक गोयल, सेक्रेटरी प्रखर जैन तथा चेयर पर्सन प्रियंका मलानी, गोल्डी मसाले के निदेशक श्री आकाश गोयनका इत्यादि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक