कानपुर : केडीए ने बर्रा-6 योजना व प्रेरणा विहार योजना की अभियान चलाकर की 21000 वर्गमी भूमि की कब्जा मुक्त

कानपुर। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण विशाख जी. के निर्देशन में प्राधिकरण की स्वामित्व की भूमि पर किये गये अवैध कब्जे/अतिक्रमण के विरूद्ध बृहद् ध्वस्तीकरण अभियान के तहत कार्रवाई हुई।

अवैध कब्जेदार विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगु यादव के विरूद्ध आईजीआरएस में विगत कई वर्षो से आ रही शिकायत के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही। प्राधिकरण स्वामित्व की भूमि पर राष्ट्रीय राजमार्ग एन0एच0-27 से लगी हुई  बर्रा-6 योजना एवं प्रेरणा विहार योजना में कुल क्षेत्रफल लगभग 21000 वर्गमी0 को अवैध कब्जे से प्राधिकरण टीम द्वारा 4-5 बुलडोजर का उपयोग करते हुये मुक्त कराया गया।उक्त भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग रु0 45.00 करोड़ है।उपाध्यक्ष द्वारा तत्काल उक्त भूमि का अभिलेखीय परीक्षणोपरान्त समस्त भूखण्डों को नियमानुसार ई-आॅक्शन के माध्यम से आम जनमानस के उपयोगार्थ तत्काल विक्रय किये जाने के निर्देश दिये गये।

अभियान के प्रथम चरण में ग्राम बर्रा की आराजी संख्या-509, 511, 300, 502 (कुल क्षेत्रफल लगभग 5000वर्गमी0) की भूमि पर ट्रक बाॅडी रिपेयर इत्यादि के कार्य हेतु बनाये गये कच्चे पक्के निर्माण को प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त कराते हुये उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। द्वितीय चरण में उक्त भूमि के बगल में स्थित 1000वर्गमी0 भूमि पर अवैध कब्जा कर किये जा रहे कबाड़ के कार्य हेतु बनाये गये निर्माण को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त करते हुये कब्जा मुक्त कराया गया।

तृतीय एवं अन्तिम चरण में ग्राम बर्रा की आराजी संख्या-876, 884 (कुल क्षेत्रफल लगभग 15000वर्गमी0) भूमि पर अवैध कब्जा कर चट्टे एवं कबाड़ का कार्य संचालित किया जा रहा था, जिसे प्राधिकरण की टीम द्वारा ध्वस्त करते हुये अतिक्रमण मुक्त कराया गया।कार्यवाही के दौरान विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला, अधिशाषी अभियन्ता धीरेन्द्र बाजपेयी, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार सहित प्रवर्तन, अभियंत्रण एवं भूमि बैंक अनुभाग की टीम मय क्षेत्रीय पुलिस बल के साथ उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें