कानपुर : बर्खास्त लाइनमैन से काम कराते मिले केस्को के जेई और एजीएम

कानपुर। एजीएम और जेई मिल कर बर्खास्त कर्मचारी से काम करा रहे है और लाइनमैनो की जिन्दगी से खिलवाड करने में जुटे हुए है। इन्ही लोगो के दबाव के चलते एक लाइन मैन की सीढ़ियो से गिर कर गम्भीर चोटे आने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके प्रकरण में मृतक के परिजनो ने अपराधिक मुकदमा भी दर्ज करवाया है बावजूद इसके विभाग के उच्चाधिकारी अपनी आंखे मुदे हुए है और लाइन मैनो की जान का दांव पर लगा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे है।

आपको बता दे कि देर रात 99 नंबर सर्किल थर्ड के फिडर में फाल्ट आया जिसको ठीक कराने के लिए जेई शैलेंद्र सैनी व एजीएम जे सी यादव रात करीब 1ः30 बजे फिडर को ठीक कराने बर्खास्त कर्मी को लेकर पहुंचे और उससे काम करवाया। यही नही जेई शैलेन्द्र सैनी और एजीएम जे सी यादव कई बार ऐसे कार्य बर्खास्त हुए कर्मियों से कराते चले आ रहे है जो कि र्दुभाग्यवश दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह जिम्मेदारी से मुकर जाते है।

ऐसे यमरूपी जेई और एजीएम बर्खास्त लाइनमैन से काम करवा कर उन्हें मौत के मुंह में झोकने का प्रयास कर रहे है। ऐसा ही वाक्या एक संविदा लाइनमैन अजय पाल के साथ भी हुआ। पोल पर चढ़ कर लाइन पर काम करने के लिए अजय पाल को ऊंचे पोल पर चढ़ा दिया। अचानक सीढ़ी के फिसलने से अजय पाल ऊंचाई से नीचे गिर पडा और उसको गम्भीर चोटे आ गई। निजी अस्पताल में इलाज कराने के बजाए जेई शैलेन्द्र और एजीएम जेसीयादव ने हैलट में भर्ती करा अपना पल्ला झाड लिया।

aइसी दौरान इलाज के लिए दर दर भटते अजय पाल की मौते हो गई। जिस पर परिजनो ने इन दोनो अधिकारियों समेत चार अन्य लोगो पर धारा 304ए के तहत 17 जून, 2023 को जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इतना होने के बावजूद भी जेई शैलेन्द्र सैनी, एजीएम जे सी यादव खुद बर्खास्त कर्मचारियों के साथ खड़े होकर काम करवा रहे हैं। अब ऐसे में ना जाने कितने अजय पाल जैसे संविदा कर्मचारी ऐसे केस्को अधिकारियों के लापरवाही के चलते उनके हाथो से बलि की भेंट चढ़ जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक