कानपुर । घाटमपुर बीते गुरुवार सुबह 30 साल की युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं हत्यारो ने उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था। बुआ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस जांच मे सामने आया की जमीन के लालच मे चचेरे भाइयों ने युवक की हत्या की है। और पुलिस को गुमराह करने के लिए युवक का प्राइवेट पार्ट काटा था।
पुलिस की टीम चचेरे भाइयों की तलाश मे जुटी है। साढ़ थाना क्षेत्र के जसरा गांव निवासी बुआ ज्ञानवती ने बीते दिनों घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया की बीते बुधवार शाम उनका भतीजा परमेंद्र अपने चाचा के लड़के पीयूषकांत के साथ घाटमपुर नगर निवासी लकड़ी के ठेकेदार के पास बांस के रुपए लेने गया था।
देर रात तक जब परमेंद्र घर वापस नहीं लौटा तो उन्होंने फोन किया जिसपर परमेंद्र ने गांव आने की बात बताई। दूसरे दिन दोपहर तक घर नहीं लौटा सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला की घाटमपुर के नोन नदी के पास तरगांव गांव की नीलम यादव मे एक युवक की लाश पड़ी मिली थी। युवक के गले पर निशान थे। पास में देशी शराब की बोतल, दो ग्लास और पानी का पाउच पड़ा था।
युवक का प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ था। बॉडी पर चोट के निशाान थे। वहीं, पास में खून सना चाकू भी मिला। उन्होंने फोटो से मिलन किया तो युवक की शिनाख्त परमेंद्र के रूप मे हुई उन्होंने अज्ञात के खिलाफ थाने मे तहरीर दी थी। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।