कानपुर : “स्वच्छ भारत यात्रा” (लौह यात्रा) में प्रभात फेरी का हुआ शुभारंभ

जी-पी- अवस्थी 
“स्वच्छ भारत     यात्रा” (लौह यात्रा) में प्रभात फेरी का शुभारंभ आज सुबह 8 बजे नानाराव पार्क से  जिलाधिकारी  विजय विश्वास पन्त झण्डा दिखा कर रवाना किया।
कानपुर ।स्वच्छ भारत यात्रा”  बड़ा चौराहा, परेड डी0 सी0 ला कालेज होते हुए  ग्रीन पार्क पहुँची।
कानपुर नगर। ग्रीन पार्क में  कार्यक्रम कीअध्यक्षता आयुक्त कानपुर सुभाष चन्द्र नेे की किया वही 2 जनवरी 2019 में दिखने  वाले विज्ञापन पर जो  प्रचार  हीरो ,हीरोइन द्वारा दिखाया जा रहा है यह जरूरी नहीं कि  वह प्रोडक्ट शुद्ध  ही हो । जो खाद्य पदार्थ  खाए व शुद्ध हो स्वच्छ हो तथा आपके शरीर को पोषक देने वाला हो इस बात का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि जो आप खा रहे हैं यह आपको मजबूती देगा । “Eat Right india” Healthy  safe Fortified इस बात का चयन करना है कि जो आप बाजार की चीजें  को खा रहे हैं वह शुद्ध है कि नही  ।जंक फूड से बचे खुले फल न खाएं तथा बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थ किस प्रकार के तेल से निर्मित है वह सही है कि नहीं इसकी जानकारी अवश्य होनी चाहिए। आप अपने घर में आने वाले मसाले तेल दूध आदि की जांच स्वयं करें। पॉलिथीन में चाय तथा गर्म पदार्थ का सेवन ना करें क्योंकि यह अप्रत्यक्ष तौर पर गंभीर बीमारियों को दावत देती है।
उक्त अभिव्यक्ति आज मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने स्वच्छ भारत यात्रा जो भारत के 300 से ज्यादा जिलों में होते हुए 16 अक्टूबर विश्व खाद्य दिवस से प्रारम्भ होकर 27 जनवरी  2019 को दिल्ली में समाप्त होगी  साइकिल जन जागरुकता के लिए ग्रीन पार्क पहुँची  । उन्होंने बताया कि यह यात्रा रांची से प्रारम्भ हुई थी इस साइकिल यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत की जनता को
जागरूक करना है कि जो आप खाद्य पदार्थ खा रहे है वो कितना शुद्ध है और जो भी खाद्य सामग्री का प्रयोग आप कर रहे है किस गुणवत्ता का है इसकी जानकारी के लिए लोगो को  जागरूक करना है।
  उक्त कार्यक्रम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी अयोजित किया जायेगा जिसमें लोगो को जागरूक करने के लिए मोबाइल लैब के माधयम से बाजारों में खाद्य पदार्थो की जांच की जायेगी तथा लोगो को जागरूक किया जायेगा ।केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 4 मोबाइल लैब वैन  दी है जिसके माध्यम से जनपद के विभिन्न जिलों में यह जन जागरूकता करते हुए खाद्य पदार्थो की टेस्टिंग  की जाएगी और लोगो को खाद्य पदार्थ प्रयोग में सावधानी बरतने  के लिए भी जागरूक किया जायेगा।
 
जिलाधिकारी  विजय विश्वास पन्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे फल, सब्जी , तथा खुले में बिकने वाले चाट , समोसा आदि के खाने से बचे हमारी दिन चर्या खाने पीने में लापरवाह है समय से न खाना तथा ज्यादातर बाहरी चीजों का सेवन करने से बीमारी होती है सभी को संतुलित भोजन समय से करना चाहिए ,यह अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ के विषय मे सभी स्कूलों ने बच्चों के माध्यम से जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जाये । उन्होंने अभिहीन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना ब्रांड वालो खाद्य पदार्थो के लिए औचक छापेमारी की जाये तथा उनके सैम्पक भर कर उनकी जांच समय से करायी जाये जिसका  सैम्पल फेल होने सम्बन्धित पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के  कड़े निर्देश दिये। उन्होंने fssai के अधिकारियों को fssai मार्क के साथ ग्रेडिंग कराने के लिए अपना सुझाव दिया जिसके माध्यम से पदार्थ की गुणवत्ता और सुधरेगी।
उक्त  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनजागरूकता  साइकिल रैली  नाना राव पार्क से बड़ा चौराहा, परेड , डी0सी0ला कॉलेज होते हुए ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहुँची।
 कार्यक्रम में सहायक आयुक्त खाद, सहायक निदेशक खाद्य अपर जिला अधिकारी नगर, समेत  अधिकारी अभिहीन अधिकारी  उपस्थित थे  ।