कानपुर। हापुड़ में वकीलों पर किए गए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में यूपी बार कौंसिल ने आंदोलन को तेज कर दिया है। 17 सितंबर तक हड़ताल जारी रखने का मन बनाया गया है। 17 को वकीलों का प्रांतीय सम्मेलन बुलाया जाएगा, जिसमें सभी जिलों के बार संघ के अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
बार कौंसिल ने सभी जिलों में 14 सितंबर को सरकार का पुतला फूंकने की बात कही थी। इस पर कानपुर में भी अधिवक्ताओं ने बार और लॉयर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में लॉयर्स गेट के पास प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। पुतला दहन में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, महामंत्री आदित्य सिंह आदि मौजूद रहे।