कानपुर | सीएसए के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय की सभी संकाय सदस्य, वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय परिसर में एक साथ साफ सफाई हेतु उतारे। इस अवसर पर कुलपति सहित सभी अधिकारी एक साथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित कार्यालयों, विभागों, अनुभागों एवं छात्रावासों तथा अन्य स्थानो में अभियान का आगाज करते नजर आए।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉक्टर खलील खान ने बताया कि इस अवसर पर कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी संकल्प करें, कि अपने जीवन में कभी भी गंदगी नहीं फैलाएंगे। और स्वच्छता में अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी जीवन शैली आदतें, स्वच्छता को मजबूती देती हैं। उन्होंने कहा कि यह सफाई कार्यक्रम एक घंटा और एक दिन का नहीं बल्कि जीवन पर्यंत चलने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से हमारे जीवन शैली को बदलने व नागरिकों के बीच जिम्मेदारियों का गहरा व्यावहारिक परिवर्तन लाने के लिए है।
इस अवसर पर डॉक्टर पीके उपाध्याय, डॉक्टर विजय कुमार यादव, डॉक्टर सी एल मौर्य, डॉक्टर आरके यादव, डॉक्टर नौशाद खान, डॉक्टर पीके सिंह,डॉक्टर मुक्त गर्ग सहित सभी अधिकारी वैज्ञानिक उपस्थित रहे।