कानपुर : घूसखोर इंस्पेक्टर के कई कारनामे आये सामने, एंटी करप्शन ने पचास हजार की घूस लेते पकड़ा था

कानपुर। मंगलवार रात 50 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार हुए कलक्टरगंज थाना प्रभारी राम जनम गौतम का पर शहर के एक अफसर की कृपा हमेशा बरसती रही। सेंट्रल जोन बनने के बाद जब कलक्टरगंज पूर्वी सर्किल में आया तो लगा कि ऐसे मठाधीश इंस्पेक्टरों पर कार्यवाही होगी लेकिन यहां भी पुलिस के अफसर कृपा बरसाते रहे। इस कांड के सामने आने के बाद विभाग और थाने के अंदर कई लोग खुश है।

कलक्टरगंज थानाक्षेत्र के नारायण प्लाजा कराचीखाना निवासी नरेंद्र कुमार गुप्ता का कलक्टरगंज थानाक्षेत्र में एक मकान है, जिसे खाली कराने को लेकर उनका तीन अक्तूबर को कुछ लोगों से विवाद हो गया। इस दौरान उन्हें दूसरे पक्ष ने पीट भी दिया।

चार अक्तूबर को पीड़ित ने इंस्पेक्टर रामजनम गौतम से संपर्क किया, तो उसने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने 11 को जनसुनवाई में शिकायत की तो इंस्पेक्टर ने 12 को थाने बुलाया, लेकिन कार्रवाई की बजाय घूस मांग ली। पीड़ित ने इसपर एंटीकरप्शन को शिकायत कर दी। तीन दिन की जांच के बाद एंटी करप्शन ने ट्रैप बिछाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। एक गोपनीय सूचना पर एंटी करप्शन ने उच्चाधिकारियों के सहयोग से इंस्पेक्टर रामजनम गौतम को घूस लेते गिरफ्तार किया है।

आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू हो गई है। साथही पुलिस कमिश्नर के आदेश पर उसे निलंबित कर विभागीय कार्रवाई तत्काल शुरू कर दी गई है। इस कांड के बाद बुधवार को इस विवादित इंस्पेक्टर की करतूतों की चर्चा थाने से लेकर पुलिस आफिस तक रही। कई पुलिस वालों ने बताया कि शहर में हुए कई हिंसक घटनाओं में समुदाय विशेष के लोगों को शराब पीकर गाली देने के मामले में भी विवाद हो चुका है।

कलक्टरगंज के छोटे व्यपारी जिसमें ठेले खोमचे, जूता चप्पल, यहां तक की मसाले का काम करने वाले व्यपारियों से भी हर महिने पैसा लेने के बाद भी उन्हें मिलावटी माल बनाने के जुर्म में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठ चुका हैै। इस इंस्पेक्टर के दो कारखास सिपाहियों का भी क्षेत्र में आतंक है लेकिन शिकायत के बाद भी कार्यवाहीं नही की गयी। अब मामला सामने आने के बाद इंस्पेक्टर राम जनम गौतम की कुंडली अफसरों  ने खंगालने के निर्देश दिये है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें