
कानपुर। नगर के रावतपुर थाना क्षेत्र में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर शादी करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपनी ऊंची पहुंच बता कर पुलिस पर रौब गांठने का प्रयास किया। वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रावतपुर निवासी भाजपा नेता की नाबालिग पुत्री को आरोपी अमरीश पांच दिन पूर्व भगा कर ले गया था। किशोरी के परिजनों ने रावतपुर में अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो आरोपी अमरीश किशोरी को मोटरसाइकिल से ले जाते दिखा। पुलिस ने थाना नवाबगंज विष्णुपुरी निवासी आरोपी के घर दबिश देकर युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही किशोरी को बरामद कर थाने ले आई। थाना प्रभारी ने बताया कि,आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है।