कानपुर। चमनगंज थाना क्षेत्र में देर रात दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। दुकान में आग लगने के बाद ऊपर के खंड़ में रह रहे लोग फंस गए। इलाकाई लोगों ने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। शहर के घनी आबादी के रूपम चौराहे के पास बनी हार्डवेयर दुकान में आग लग गई। शनिवार देर रात कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को मिली। इलाके के लोग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आग दुकान के अंदर फैल चुकी थी। बिल्डिंग के निचले हिस्से में दुकान बनी थी। जिसकी वजह से ऊपर रह रहे लोग नीचे नहीं उतर सके।
नीचे आग धधक रही थी और वहां रहने वाले लोग ऊपर के खंड़ में फंसे थे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लोगों की मदद से ऊपर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला। सूचना के बाद कर्नलगंज, अनवरगंज और फजलगंज फायर स्टेशन की गाड़ियां पहुंच गई थीं। त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाने का कार्य शुरू किया गया, जिसमें सफलता मिली। हार्डवेयर की दुकान में रखा हुआ सामान जलने से लाखों का नुकसान हुआ।