कानपुर : महापौर ने क्षतिग्रस्त सीवर लाइन ढक्कनों को दुरुस्त न किये जाने पर जतायी नाराजगी, दिए निर्देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर | जलकल मुख्यालय, बेनाझाबर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में महापौर प्रमिला पाण्डेय द्वारा जलकल की बैठक आहूत की गयी। बैठक में महापौर द्वारा जलकल विभाग को 15वें वित्त आयोग एवं अन्य निधियों से प्राप्त धन से चल रहे कार्यो को समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। 

नगर निगम सीमान्तर्गत सीवर लाइन चेम्बरों के क्षतिग्रस्त ढक्कनों को दुरूस्त न किये जाने पर नाराजगी जतायी गयी एवं निर्देश दिये जलकल के पास अपनी बहुत सी रिक्त भूमि है, उक्त भूमि पर सीवर चेम्बरों के ढक्कनों को ढलवाये जाये, जिससे ढक्कन सस्ते पड़ेंगे एवं टिकाऊ बनेंगे। महापौर ने निर्देश दिये।

दो माह के अन्दर नगर निगम सीमान्तर्गत सभी सीवर चेम्बरोें के ढक्कन दुरूस्त कर दिया जाये। महापौर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली किये जाने के सम्बन्ध में आनन्द कुमार त्रिपाठी, महाप्रबन्धक जलकल द्वारा अवगत कराया गया कि अब 51 प्रतिशत वसूली हुई है।श्रम विभाग की कॉलोनियोें से भी जलकल का पानी, सीवर कर वसूली का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ताकि आय में वृद्धि हो सके।

सीटीआई चौराहे पर समानान्तर उपरिगामी सेतु के निर्माण में सीवर, जलापूर्ति लाईन स्थानान्तरण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर महाप्रबन्धक जलकल ने अवगत कराया, कि उक्त स्थान पर 160 मीटर जलापूर्ति लाईन, 180 मीटर सीवर लाईन है जिसे सेतु निगम से प्राप्त रू0 38 लाख से डेढ़ माह में कार्य पूर्ण हो गया है। मेट्रो फेज-2 सीएसए से बर्रा-8 सीवर, जलापूर्ति लाईन स्थानान्तरण के सम्बन्ध में महाप्रबन्धक जलकल द्वारा अवगत कराया कि इस प्रकरण पर मेट्रो के साथ बैठक कर तय किया जाना है।

जनरलगंज क्षेत्र में सीवर चोक की समस्या पर महाप्रबन्धक जलकल को निर्देश दिये कि मेरे साथ सुपर शॉकर एवं जेटिंग मशीन के साथ रविवार को प्रातः 07 बजे पहुॅचे ताकि क्षेत्र की सीवर सम्बन्धित समस्या का निराकरण हो सके।

बैठक में फरहत हुसैन अधिशाषी अभियन्ता जोन-1, जगत पाल अधिशाषी अभियन्ता जोन-2, राजेन्द्र कुमार अधिशाषी अभियन्ता जोन-3, रामेन्द्र पाण्डेय अधिशाषी अभियन्ता जोन-4, पीके सिंह जोनल अभियन्ता जोन-5, मो0 शमीम जोनल अभियन्ता जोन-6 एवं जल कल विभाग के अवर अभियंता भी उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें