
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के रमईपुर-जहानाबाद मार्ग स्थित नमक फैक्ट्री के पास स्थित खेत मे दो दिनों से खनन जारी है। यहां रात होते ही खनन माफिया जेसेबी की मदद से डंपरों से मिट्टी खनन कर रहे है। इतना ही नही रात में मिट्टी लोड डंपर साढ़ थाने के सामने से रात भर गुजरते है। फिर भी पुलिस मामले से बेखबर बनी हुई है। डंपरों से साढ़ कस्बा स्थित प्लांटो में मिट्टी की पुराई भी की गई है। मामले में पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है।
थाना क्षेत्र में रात होते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते है। यहां रात में जेसेबी व डंपरों की मदद से मिट्टी खनन जोरो से चल रहा है। रात में मिट्टी लोड डंपर साढ़ थाने के सामने से होकर गुजरते है। फिर भी पुलिस मामले में अनजान नही हुई है। पुलिस मामले में तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। रमईपुर-जहानाबाद मार्ग पर स्थित नमक फैक्ट्री के पास स्थित एक खेत की मिट्टी को खनन माफियाओं ने खेत को लगभग छ फुट गहरा खोद डाला जिससे खेत तलाब के रूप में परिवर्तित हो गया है।
इसकी शिकायत ट्वीट के माध्यम से हुई तो पुलिस हरकत में आई लेकिन तब तक खनन माफिया निकल गए। मामले में साढ़ थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि जानकारी नही है। यदि किसी का खेत खोदा गया है, तो तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।