कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र आवास विकास तीन में सफाईकर्मी का नाली सफाई को लेकर भाजपा नेता से विवाद हो गया। सफाईकर्मी से गाली-गलौज की गई, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सफाई कर्मियों ने थाने का घेराव किया और रिपोर्ट दर्ज न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी गई।
नगर निगम के सफाई नायक राकेश ने बताया कि आवास विकास तीन वार्ड 23 शिकायतकर्ता राममोहन का फोन आया। उन्होंने कहा कि यहां नाली सफाई का कार्य करा दो, सूचना पर वो अपने साथ सात सफाई कर्मचारी लेकर पहुंचे और सफाई कार्य कराने लगे। साथ में सफाई कर्मचारी पार्वती, सुमन, सोनी, श्याम बाबू, बालियान, महेश और विजय भी थे।
आरोप है कि मौके पर राजीव पाण्डेय पत्नी पूनम पाण्डेय आदि सफाई न होने की बात कहते हुए गालियां देने लगे। कर्मियों ने जोनल स्वच्छता निरीक्षक अरविंद यादव और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार को सूचना दी। एक घंटे बाद सभी एफआईआर कराने के लिए बाबूपुरवा थाने पहुंचे।
तब तक भाजपा के कुछ नेता भी पहुंच गए थे। वे समझौते के लिए दबाव बनाने लगे। इसी बीच सफाई कर्मियों ने अपने साथियों को सूचना दे दी। देखते-देखते थाने पर सैकड़ों सफाई कर्मचारी, यूनियन के पदाधिकारी जुट गए। कर्मचारी संयुक्त संघ के महामंत्री हरिओम वाल्मीकि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।