कानपूर। शनिवार को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ हुआ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया 7 रैली के जरिये केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिला- बेटी संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मिशन शक्ति के शुभारंभ पर रैली निकाली गयी कानपूर में भी मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के अवसर पर पुलिस आयुक्त डॉ श्री आर के स्वर्णकार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन से महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मिशन शक्ति मां दुर्गा के प्रति सम्मान और मातृ शक्ति के प्रति एक नए विश्वास का प्रतीक है 2020 में महिला संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मिशन शक्ति के नाम से शुरू हुआ अभियान सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की थीम पर आगे बढ़ा उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति 4.0 शुरूपूरे प्रदेश में मिशन शक्ति का कार्यक्रम लोकप्रिय हुआ महिला अपराध पर लगाम लगाने में कार्यक्रम से बहुत सफलता मिली भारत सरकार ने मिशन शक्ति अभियान को सराहा, केंद्रीय स्तर पर महिला सुरक्षा के लिए चलाए जाने वाले अभियान का नाम भी मिशन शक्ति रखा गया।
मिशन शक्ति के चौथे संस्करण का शुभारंभ कार्यक्रम जागरूकता फैलाने के लिए है अक्सर देखने को मिलता कार्यक्रम के बारे में सम्बंधित पक्ष को नहीं पता होता है, इसलिए जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं कानपूर में भी मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के अवसर पर पुलिस आयुक्त डॉ श्री आर के स्वर्णकार द्वारा शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन से महिला सशक्तीकरण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त व जनपद के सभी उच्चधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X