
घाटमपुर : विधानसभा सुरक्षित सीट से विधायक सरोज कुरील ने बुधवार को कानपुर पहुंचकर डीएम नेहा शर्मा से मुलाकल की है। विधायक ने डीएम को घाटमपुर क्षेत्र की बिजलीं समस्या व धरमपुर माइनर रजबहे में पानी न होने की समस्या बताकर ज्ञापन दिया है। डीएम ने जल्द समस्या का निस्तारण करने का आश्वाशन दिया है। बुधवार को घाटमपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से विधायक सरोज कुरील ने कानपुर पहुंचकर डीएम नेहा शर्मा से मुलाकात की है।
विधायक ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया कि घाटमपुर क्षेत्र में बिजलीं विभाग के द्वारा की जा रही मनमानी बिजलीं कटौती से जनता परेशान है। बताया कि बिजलीं आपूति समय से न मिलने के चलते किसान परेशान है खेतों की सिंचाई नही हो पा रही है। और मवेशियों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था नही हो पा रही है। जिंसके चलते लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बताया कि घाटमपुर रजबहा के धरमपुर बम्बा में काफी दिनों से पानी नही आ रहा है। जिंसके चलते बम्बा के किनारें खेती करने वाले किसान खेतों की सिचाई करने के लिए परेशान है।
बताया कि धरमपुर बम्बा में टेल तक पानी छोडवाया जाए ताकि किसान समय से अपने खेतों की सिचाई कर सके। विधायक सरोज कुरील ने बताया कि डीएम ने समस्या का जल्द निस्तारण करने की बात कही है।