कानपुर : दुकाने हटाने पहुंची नगर निगम के दस्ते से विधायक की नोंकझोंक 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। विधायक अमिताभ बाजपेई का नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते से जमकर नोंकझोंक हुई। दरअसल सोमवार को परेड रामलीला ग्राउंड में पटरी की दुकानें हटाने के लिए नगर निगम की प्रर्वतन दस्ता  पहुंचा था। इसी दौरान दुकानदारों ने कर्मचारियों का घेराव कर लिया।  देखते ही देखते एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।विजयदशमी के त्योहार पर इस ग्राउंड को खाली कराकर रामलीला का मंचन किया जाता है।

त्योहार समाप्ति के बाद जब दुकानदारों ने दुकानों को फिर से लगाना शुरू किया, तो नगर निगम की टीम पहुंची और दुकानों को हटवाने लगी। इसका दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया।जानकारी मिलते ही आर्यनगर विधानसभा के विधायक अमिताभ बाजपेई मौके पर पहुंचे और सभी दुकानदारों के साथ धरने पर बैठ गए।  इस बीच असलहा लगाये एक नगर निगम की कर्मचारी विधायक के करीब पहुंच गया तो विधायक ने निजि सुरक्षा गार्डो को बुलाकर कर्मचारी को दूर कराया।

विधायक ने कहा नगर निगम दबंगई के दम पर जबरन सालों से दुकान लगाने वालों का उत्नीड़न कर रहा है। परेड़ की यह मार्केट सत्तर सॉल पुरानी है हर साल दहशरे के बा दुकानदार दुकाने लगाते है पर इस बार अतिक्रमण के नाम पर दुकाने हटाकर रोजी रोटी छीनने का काम किया जा रहा हैै। उनका कहना था कि दुकानदारों ने वर्षों से दुकानें लगा रखी हैं, उन्हें क्यों हटाया जा रहा है। दीपावली का त्यौहार नजदीक है। ऐसे में कई लोगों का रोजगार उनसे छिन जाएगा, ऐसा न किया जाए।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें