कानपुर : मोबाइल गैंग का भंडाफोड़, गिरफ्तार एक आरोपी ने खोला चोरी का राज

कानपुर। हर रोज पांच से सात मोबाइल शहर में चोरी और लूटे जा रहे थे पर लूट का मुकदमा दर्ज करने के बजाये पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करती रही। ऐसा ही एक गैंग जब पूर्वी सर्किल में चकेरी और सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद पकड़ा तो पता चला कि झारखंड के चार पांच लोगों का गैंग शहर में मोबाइलों की लूट व चोरी कर रहा था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही 181 महंगे मोबाइल बरामद किये है जिनकी कीमत अनुमानित रूप से करीब बीस लाख के आसपास होगी। यह शहर में दूसरी बार बड़ी मोबाइल बरामदगी हुई है। गुडवर्क में शामिल पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की गयी है।

चकेरी व डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस टीम ने एक युवक को 181 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

डीसीपी पूर्वी रविन्द्र कुमार ने बताया क एक मुकदमें की विवेचना के दौरान पुलिस झारखंड निवासी राजकुमार तक पहुंची। उसके पास एक बैग में 181 मोबाइल बरामद हुए जिनकी कीमत करीब 2० लाख आंकी गयी है। पुलिस के अनुसार यह चार से पांच लोगों का गैंग है जो सुबह के वक्त सब्जी मंडी, बाजार, मंदिरों के आसपास सर्किय हो जाता था और लोगों के मोबाइल लूट व चोरी करता था।

एक माह में इन लोगों ने पौने दो सौ के आसपास मोबाइल उड़ाये थे। पुलिस इन सभी मोबाइल के मालिकों का पता लगाकर उनहें मोबाइल लौटायेगी साथ ही इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिये दबिशे दी जा रही है। गुडवर्क करने वाली टीम में सबसे अहम भूमिका पूर्वी सविलांस टीम के गौरव, विष्णु व एसआई वीरेश कुमार, सिपाही सुबोध कुमार, शिवराम, हरिओम की रही। चकेरी इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह और उनकी टीम ने भी पूरे मामले में मेहनत की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें