कानपुर : रिश्तेदार को देखने अस्पताल जा रहे मां बेटे को डंपर ने मारी टक्कर, मौत

[ फ़ाइल फ़ोटो ]

बिल्हौर। अरौल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग से जा रहे थे तभी नसिरापुर गांव  के सामने ई रिक्शा को बचाने में अनियंत्रित हुई कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दर्दनाक हादसे में कार सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना के उपरांत  मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगो को एम्बुलेंस से सीएचसी बिल्हौर भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी।       

कार सवार नुनिआई आगरा निवासी रोहित राजपूत (38) स्वयं की गैराज चलाकर गाड़ियों मरम्मत का कार्य कराते थे। शुक्रवार दोपहर रोहित अपनी मां सुनीता देवी (60) के साथ कानपुर में अस्पताल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने के लिए कार द्वारा घर से निकले थे। अरौल थाना क्षेत्र में नसिरापुर गांव के सामने जीटी रोड पर आगे चल रहे एक बैटरी रिक्शा को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

इस दौरान सामने गलत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में कार सवार मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना का पहुंची हाईवे एंबुलेंस से दोनो को उपचार के लिए बिल्हौर सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मां बेटे दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से घटना की सूचना उनके पारिवारिक जनों के दी। वहीं चालक घटना के बाद डम्फर सहित मौके से फरार हो गया। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जहां से माँ की उठी थी डोली वही हुई माँ के साथ बेटे की हुई मौत।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका सुनीता का मायका नासिरपूर में ही बताया गया।इसी गांव से मृतका का जन्म और विवाह हुआ था।आज उड़ी गांव के सामने सड़क मार्ग पर एक साथ मा और बेटे की मौत से मायके सहित ग्रामीण हतप्रभ हो गए।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें