कानपुर : विवि में पीएम जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सांसद ने वितरित किए प्रमाण-पत्र

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का हस्तांतरण कार्यक्रम का शुभारंभ शिमला से किया गया। उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन जनपद में जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, तथा कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया। जिसमें वर्चुअल मोड के माध्यम से सभी लोग जुड़े।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा हिमांचल प्रदेश के देवभूमि पर मैं संकल्प लेता हूूॅ कि 130 करोड़ भारत वासियों को खुशहाल देखना चाहता हूॅ उन्हे आगे बढ़ाना चाहता हूॅ, उन्हे जागरुक करना चाहता हॅू। जिससे कि वह अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन व्यतीत करें और अपने सपनों को साकार करें। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों के साथ संवाद और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किश्त का हस्तांतरण किया गया।जनपद स्तरीय कार्यक्रम छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के आडिटोरियम सभागार में सांसद सत्यदेव पचौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में बिटाना, कृष्णा, आरती, सनुप कुमार, राकेश, सुरेश, रीता सिंह, रमाकान्ती, अरविन्द कुमार, उर्मिला देवी, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीवका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गये जिसमें श्रीमती रेखा परिहार, रेनू पाल, स्नेह लता, शीतल, लक्ष्मी, इसके साथ ही वैण्डर्स सार्टिफिकेट, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री योजना अन्तर्गत विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेपाल सिंह सहित संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे।