कानपुर : सांसद ने बिजली व्यवस्था सुधार कार्य की धीमी गति पर व्यक्त की नाराजगी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। शहर में बिजली व्यवस्था सुधार के लिए रिवैंप्ड डिस्ट्रब्यूशन सेक्टर योजना के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र कानपुर में किए जा रहे विकास कार्यों के सम्बन्ध में सांसद सत्यदेव पचौरी ने प्रबन्ध निदेशक केस्को को पत्र लिखकर समीक्षा बैठक आहूत किए जाने और कार्यों का भौतिक निरीक्षण कराए जाने के लिए निर्देशित किया था। मंगलवार को सांसद कैम्प कार्यालय में इस सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गई।

सांसद पचौरी द्वारा कार्य की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर योजना के नोडल अधिकारी अभियंता प्रवेश कुमार एवं अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य 40 प्रतिशत था, जिसके सापेक्ष में 20 प्रतिशत कार्य पूरे हो सकें है। सांसद पचौरी ने कार्य की धीमी गति के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना शहर में विधुत व्यवस्था सुधार एवं शहरवासियों को गुणवत्तापूर्ण निर्बाध बिजली उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा लागू की गई है।

इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीला-हवाली बर्दास्त नही की जाएगी। समय से कार्य पूरा न होने पर सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी पर जुर्माना लगाए जाने की कार्यवाही के लिए तैयार रहिए। सांसद पचौरी ने निर्माण खंड के अधीक्षण अभियंता मनीष गुप्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य से सापेक्ष जो भी कार्य किए जाने है, उन्हें जल्द पूरा करें, मैं स्वयं अगले माह दिसम्बर में उनका निरीक्षण करूँगा।

गौरतलब हो कि, बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए रिवैंप्ड डिस्ट्रब्यूशन सेक्टर योजना में केस्को द्वारा 1550 किमी0 की ए0बी0सी0 केबल बिछाए जाने, 1441 किमी अंडरग्राउंड केबल डाले जाने तथा 594 किलोमीटर के जर्जर तारों को बदले जाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे बिजली चोरी के साथ लो-वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।

जर्जर लाइनों के बदले जाने से फाल्ट में भी कमी आएगी। इस समीक्षा बैठक में इस योजना के उपमुख्य नोडल अधिकारी/अधीक्षण अभियन्ता नविविमं द्वितीय, केस्को प्रवेश कुमार, उपमुख्य नोड़ल अधिकारी/अधीक्षण अभियन्ता नविविमं तृतीय, केस्को  डी. पी. सिंह, केस्को निर्माण खंड के अधीक्षण अभियंता मनीष गुप्ता तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें