
जोनल पंपिंग स्टेशन जेडपीएस चालू करने के पूर्व निर्देश के बावजूद अति विलम्ब होने में अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
कानपुर। जल निगम व गंगा प्रदूषण इकाई एवं लंबित जे एनएनयूआरएम परियोजना तथा सीवर समस्या को लेकर गंगा में हो रहे नालों के ओवरफ्लो से चिंतित सांसद सत्यदेव पचौरी ने संबंधित अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की उक्त बैठक में 7 मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुये. सांसद सत्यदेव पचौरी ने शहर की जल निगम अधिकारियो को बर्तमान में अपूर्ण व लंबित कार्यों के बावत दिशा निर्देश देते हुयें कहा की पनका एचटीपी के लिये पड़ रही पनकी क्षेत्र में सीवर लाइन से ख़राब हुये मार्गो के पुनरनिर्माण हेतु जनमानस को राहत प्रदान करने हेतु सांसद पचौरी ने संबंधित एजेंसीयों द्वारा शीघ्र पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया हैं जिसमे संबंधित अधिकारियों ने कहा की उक्त योजनाअंतर्गत एसटीपी सीवरेज़ ट्रीटमेंट प्लांट /ट्रायल टेस्टिंग हेतु 25 अप्रैल तक पूर्ण होनी थी जो की अब आगामी चार माह में बनकर तैयार हो जाएगी जेएनएनयूआरएम योजना के अपूर्ण कार्यों की प्रगति पर कारण पूंछते हुये जोनल पंपिंग स्टेशन जेडपीएस चालू करने के पूर्व में दिए निर्देश के बावजूद अति बिलम्ब होने के कारण पर असंतोष जाहिर करते हुये सांसद पचौरी ने अधिकारियो को फटकार लगायी जिसपर अधिकारियो द्वारा संबंधित योजना के बावत अबतक पैसा पास न होने की बात पर उन्होंने द्वारा जेएनएनयूआरएम के अपूर्ण कार्यों को प्रमुख सचिव नगर विकास द्वारा पूर्ब में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में नगर आयुक्त को 15 वें वित्तआयोग व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्देशित करते हुये पेयजल समस्या के त्वरित निस्तारण हेतु धननिर्गत किये जाने के निर्देश दिए जिससे 4 वार्ड जल्द राहत की सांस लेंगे। तथा jnnurm के अपूर्ण कार्यों को गति प्रदान हो सकेगी।
अमृत परियोजना 2.0 से संबंधित प्रस्तावो पर अधिकारियो संग बैठक करते हुये शहर की 9 क्षेत्रीय बड़ी सीवर लाइनों के स्थाई निराकरण के क्रम में अधिकारियो ने बताया की स्वीकृति की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी हैं जिसमें रतन लाल नगर, रविदास पुरम,बर्रा,निराला नगर कार्रही का का प्रस्ताव स्वीकृति हेतु अंतिम प्रक्रिया में हैं इस पर इसी वित्तीय वर्ष में कार्य प्रारम्भ की पूर्ण संभावना हैं। गंगा में अस्थायी रूप से टेप किये गए नालों को स्थायी रूप से टेप किये जाने के संबंध में शहर के 5 नाले वर्तमान में अस्थायी रूप से टेप हैं इन्हे स्थायी रूप में टेप किये जाने के लिये नमामि गंगे परियोंजना नई दिल्ली में लंबित हैं जिसपर सांसद ने उक्त प्रस्ताव की कॉपी तत्काल उपलब्ध कराये जाने को कहा ताकि केंद्रीय मंत्री से इस बावत वार्ता कर उक्त परियोजना जल्द स्वीकृत किया जा सके।
जाजमऊ में पीपीपी मॉडल पर बन रहे (जटेज़ा) के तहत बन रहे एसटीपी की प्रगति पर अधिकारियो ने आगामी 6 माह में परियोजना प्रारम्भ होजाने की बात कही। गंगा में टेप किये गए नालों के ओवरफ्लो की समस्या व नमामि गंगा के तहत डाली गयी सीवर लाइन से आभा नर्सिंग होम सिविल लाइन के पास ओवरफ्लो की स्थायी समस्या के निराकरण हेतु चिंतत सांसद पचौरी ने ओवरफ्लो नालो की गन्दगी गंगा में जाना बर्दास्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने उक्त कार्य को वारिश के मौसम के शुरू होने से पूर्व ही पूर्ण कराने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया। इस अवसर पर जल निगम सुशील शर्मा महाप्रबंधक /गंगा परियोजना नियंत्रण इकाई, चौधरी परियोजना प्रबंधक जेएनएनयूआरएम, अमृत परियोजना प्रबंधक विकास सिंह व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे.।
सांसद की शिकायत पर जोन छह में चला बुलडोज़र

कानपुर। नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशनप्पा जीएन के आदेश पर एवं सांसद सत्यदेव पचौरी के शिकायत के आधार पर जोन-6 के जोनल विनय प्रताप सिंह द्वारा बुधवार को वार्ड 30 नवीन नगर काकादेव एल ब्लॉक में गुरु नानक एकेडमी के चारों ओर किए गए अतिक्रमण को पुलिस थाना काकादेव की मदद से हटवाया गया। इस अभियान में 65 अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जों को ध्वस्त किया गया जो पक्की दीवारों के रूप में चारों ओर बने हुए थे। इस संबंध में नगर आयुक्त ने अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि फुटपाथ सड़क नाली पर कोई भी अवैध अतिक्रमण चाहे वह स्थाई हो अथवा अस्थाई किसी भी दशा में ना रखें अन्यथा नगर निगम द्वारा उसे ध्वस्त किया जाएगा और साथ ही उस में आने वाले व्यय को भी संबंधित अतिक्रमण कारने वाले से वसूला जाएगा।