
कानपुर। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का करीबि बताया जा रहा पार्षद पति आरोपी अंकित शुक्ला की फोटो नेताओं के साथ वायरल होने के चंद घंटे बाद ही सांसद सत्यदेव पचौरी ने पार्षद पति को अपराधी बता दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन्होंने यह घटना की है, वो अपराधी हैं। उनके लिए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर भाजपा से निष्कासित करने को कहूंगा।
एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना गुट के लोग पार्षद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। वहीं, सांसद सत्यदेव पचौरी ने पार्षद पति को अपराधी बता दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन्होंने यह घटना की है, वो अपराधी हैं। उनके लिए प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर भाजपा से निष्कासित करने को कहूंगा। इस मामले में सिख समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को सत्यदेव पचौरी से मिलने पहुंचा था।












