कानपुर : सामुदायिक केंद्र के अभिलेखो के हस्तांतरण पर नगर आयुक्त ने बैठक कर दिये निर्देश

सभी जोन सघन निरीक्षण कर बारातशाला, धर्मशाला व सामुदायिक केन्द्र का हस्तान्तरण सम्पत्ति विभाग को करना सुनिश्चित करें : शिवशरणप्पा

कानपुर। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में मुख्यालय सभागर में नगर निगम की बारातशाला, सामुदायिक केन्द्र व धर्मशाला से सम्बन्धित अभिलेखों के हस्तांतरण के विषय में बैठक सम्पन्न हुयी।

बैठक में मुख्य अभियन्ता (सिविल) से सामुदायिक केन्द्र, धर्मशाला की बुकिंंग, रखरखाव एवं निर्माण के सम्बन्ध मे निर्देश दिये गये कि नगर निगम के सीमान्तर्गत निर्मित बारातशाला, सामुदायिक केन्द्र व धर्मशालाओ की जॉच जोनल अधिकारी व अधिशाषी अभियन्ता द्वारा क्षेत्रीय कर अधीक्षक व सम्बन्धित अवर अभियन्ता द्वारा संयुक्त जॉच करायी जाये। नगर निगम द्वारा निर्मित कोई बारातशाला सूची में रह न जाये और उक्त जॉच रिपोर्ट प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति को उपलब्ध करायी जायें, जिससे की सम्पत्ति विभाग कार्यकारिणी एवं सदन के समक्ष उक्त बारातशालाओं के संचालन का प्रस्ताव प्रस्तुत कर सके।

तिवारीपुर जोन-2 स्थित राम अवतार महाना, सामुदायिक केन्द्र व अन्य नवनिर्मित बारातशालाओं मेें ताला बन्दी कर उसके हस्तातंरण व उसके संचालन के सम्बन्ध मेें अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिये गये है। फिलहाल दो बारातशाला दीपचन्द्र बारात शाला विष्णुपुरी एवं मुंशीपुरवा बाबूपुरवा थाने के बगल में सम्पत्ति विभाग में है। इसके अतिरिक्त मोतीझील लॉन व बृजेन्द्र स्वरूप का आवंटन सम्पत्ति विभाग से होता है। बाकी जोन अथवा अभियंत्रण से आंवटित होते है। बैठक में उपस्थित समस्त जोनल अधिकारी/जोनल अभियन्ता को निर्देश दिये गये। अपने-अपने जोन का सघन निरीक्षण कर जो भी बारातशाला, धर्मशाला व सामुदायिक केन्द्र है, उनका हस्तान्तरण सम्पत्ति विभाग को करना सुनिश्चित करें, साथ ही जो अर्धनिर्मित है अथवा जीर्णशीर्ण अवस्था में है, उनकी भी सूची तैयार कर अगली बैठक में प्रस्तुत करें। बैठक में सूर्य कान्त त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त, एस.के. सिंह मुख्य अभियन्ता, अनिरूद्ध कुमार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारियों एवं अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित रहे।

निरीक्षण में मार्किंग गोलार्ड के बाहर अतिक्रमण पर दुकानदारों को हिदायत

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने नगर निगम द्वारा हटाये गये अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गन्दा नाला से विजय नगर होते हुए सब्जी मण्डी तक हटाये गये अवैध टैम्पों /टैक्सी स्टेैण्ड व चलाये गये अतिक्रमण अभियान को परखा गया। मौके पर विजय नगर में अभियान के बाद मार्किंग कर लगाये गये गोलार्ड के पीछे दुकानदारों को मौके पर पाया गया। कई दुकानें/ठेले गोलार्ड के बाहर अतिक्रमण पाये जाने पर मौके पर ही उन्हे हटाया गया। सभी ठेले/अस्थायी दुकानवालों को सख्त निर्देश दिये गये गोलार्ड के अन्दर ही रहे, बाहर आने पर सख्त कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।

मौके पर यह पाया गया कि अतिक्रमण हटाने के उपरान्त लगाये गये गोलार्ड पूरी तरह से उपयोगी नही पाये गये। मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि इन प्लास्टिक के गोलार्ड को हटाकर आरसीसी का गोलार्ड एक सीध में मार्किंग के उपरान्त लगाया जाये।