कानपुर। नगर निगम के नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को दशहरा पर्व के दृष्टिगत जोन-1 स्थित परेड रामलीला स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण को दौरान मौके पर कुछ दुकानों का मलवा पड़ा हुआ पाया गया । जिन्हे आज ही हटाने के निर्देश जोनल अभियन्ता-1 को दिये गये। पूरे परेड मैदान की दरेशी करते हुए भूमि को समतल किया जाये। मैदान के पीछे की ओर से रेलिंग नही लगी हुयी है, साथ ही मैदान के चारो ओर की रेलिंग भी कम ऊॅचाई के कारण बाहर से अन्दर की दृष्यशः बिल्कुल साफ नजर आती पायी गयी। निर्देश दिये गये कि पूरे मैदान की ग्रिल को ऊॅचा किया जाये तथा पीछे की ओर से नयी ग्रिल लगायी जाये।
इस हेतु तत्काल पत्रावली प्रस्तुत की जाये। मैदान पर शौचालय न पाये जाने पर नया शौचालय गोदाम के पास निर्मित करने हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। श्री रामलीला सोसाईटी परेड में स्थित गोदाम की स्लेप बनवाये जाने, गोदाम में बोरिंग व टंकी लगाते हुए फर्श के इण्टरलॉकिंग हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, साथ ही मैदान में स्थित चबूतरे पर इण्टरलॉकिंग के भी निर्देश दिये गये। सोसाईटी के सभी प्रवेश द्वारों पर इण्टरलॉकिंग लगायी जाये, जिससे पानी का जमाव गेट क आसपास न होने पाये ।
निरीक्षण के समय जगदीश यादव जोनल अधिकारी, आर0 के0 पाल जोनल अभियन्ता, प्रभारी जोनल स्वच्छता अधिकारी, सहायक अभियन्ता एवं रामलीला सोसाईटी परेड के पदाधिकारी आलोक अग्रवाल उपाध्यक्ष, कमल किशोर अग्रवाल प्रधानमंत्री एवं रामबाबू अग्रवाल उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।