दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। पीईटी परीक्षा के पहले दिन शनिवार को में शहर के अंदर अलग-अलग केंद्रों में तीन सॉल्वर पकड़े गए थे। वहीं, रविवार को पहली पाली की परीक्षा में एक सॉल्वर दबोचा गया। पकड़ा गया सॉल्वर ने बताया कि वह दूसरे की जगह पर पेपर देने आया था। बायोमेट्रिक मैच न होने पर उसे दबोच लिया गया। गोविंद नगर के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में सॉल्वर को पकड़ा गया।
गोविंद नगर थाना प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि प्रयागराज निवासी विकास केसरी की जगह पर प्रयागराज का अभिषेक तिवारी परीक्षा दे रहा था। परीक्षा के दौरान जब बायोमेट्रिक मैच नहीं हुआ तो आयोग की तरफ से सूचना मिली कि परीक्षा में एक सॉल्वर शामिल हुआ है। इस पर स्कूल प्रबंधक सक्रिय हुआ और अभिषेक के पास पहुंचकर दस्तावेज देखें, जिसमें अभिषेक फंस गया। अभिषेक ने बताया कि वह विकास केसरी की जगह पर खुद परीक्षा देने आया था।
विकास केसरी विद्यालय के पास में ही मौजूद था।पुलिस ने विकास को भी दबोच लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक विकास केसरी पिछले तीन बार से पेट की परीक्षा दे रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहा था। इसलिए उसने सॉल्वर की मदद ली। पिछले दो हफ्ता पूर्व वह सॉल्वर के संपर्क में आया था।
पुलिस की पूछताछ में यह भी बात सामने आई की सॉल्वर ने आधा पैसा परीक्षा से पहले और आधा पैसा परीक्षा के बाद लेना था। इसके अलावा उसके आने जाने और रहने का खर्च भी अलग था। बताया जा रहा है कि यह सौदा लगभग दो लाख रुपए में तय हुआ था। इसमें से आधा पैसा सॉल्वर के पास पहुंच चुका था। अभिषेक तिवारी एक दिन पहले ही शहर पहुंच गया था।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X