कानपुर : भगवान की चौखट पर सेवादार की हत्या, जमीनी विवाद आया सामने

कानपुर। ग्वालटोली की परमट चौकी के पास ही मंदिर के सेवादार की नशेबाजी के बाद हत्या कर दी गयी। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सुबह खून से सना शव देखकर हड़कम्प मच गया। मौके पर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार समेत फॉरेन्सिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। मंदिर परिसर समेत आसपास लगे कैमरों की फूटेज खंगाली जा रही है। परिजनों ने जमीन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है और नामजद तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार, श्री आनंदेश्वर मंदिर (परमट) परिसर में रहने कन्हैया लाल (59) मंदिर के सेवादार थे। मंगलवार सुबह घर के ही अगले हिस्से में कन्हैया लाल का रक्तरंजित शव पड़ा मिला।बेटे संदीप कश्यप के अनुसार, पिता रोज की तरह घर के अगले हिस्से में सोए हुए थे। सुबह पांच बजे बिस्तर पर उनका रक्तरंजित शव मिला। चीख-पुकार सुन मंदिर परिसर में रहने वाले अन्य लोग पहुंच गए और ग्वालटोली थाने पर सूचना दी।

ग्वालटोली थाने का फोर्स, एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह मौके पर जांच करने पहुंची। आरोप है कि मंदिर की जमीन को लेकर उनका श्याम नारायण बाजपेई नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा था। एक दिन पहले सोमवार को श्याम नारायण ने जगह खाली करने की धमकी भी दी थी। परिवार के लोगों ने श्याम नारायण और उनके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्वालटोली थाने में तहरीर दी है।

जमीन पर मंदिर बनाना चाहते थे दबंग एडीसीपी सेंट्रल ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। बेटे संदीप ने बताया कि हत्यारोपी उनकी जमीन पर आलीशान मंदिर खड़ा करना चाहते थे। आए दिन मारपीट और धमकी देते थे। परिजनों की माने तो आरोपियों ने कुछ दिन पूर्व भी धमकी दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें