कानपुर। इफ्तखाराबाद क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओ ने प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर डॉ. रोहित सक्सेना राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री / प्रवक्ता अखिल भारतीय सनातन परिषद के नेतृत्व में अफसाना इरफान के देखरेख मे 300 मुस्लिम महिलाओंं ने हर घर तिरंगा के तहत विशाल तिरंगा य़ात्रा निकाली। इस यात्रा ने दिखा दिया मुस्लिम वर्ग किसी की जागीर नहीं, महिलाओ ने यह भी कहा जब से योगी आये वो किसी से नहीं डरती और समाज मे सम्मान पा रही हैं, हर कदम वो योगी और मोदी के साथ हैं।आगामी 2024 लोकसभा चुनावो मे बढ़ चढकर हिस्सा लेकर यूपी मेंं 80 सीटे ज़िताने के सारी मुस्लिम महिलाएं बाहर निकल कर सरकार बनाने मे साथ देंगी।
जब हमारी बहनो ने बीजेपी के साथ कमर कस ली तो हम कहा पीछे रहने वाले।
डॉ. सक्सेना ने कहा मुस्लिम महिलाओ का मोदी के कहने पर निकालना सभी उन पार्टियो के लिए मुंह पर तमाचा है, ज़िन्होने मुसलिमोंं को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। मसीरा ने कहा हमे योगी मोदी पर विश्वास हैं,जब तक ये रहेंगे हमारा कोई बाल बांका नहीं कार सकता, देश मे तीन तलाक का दंश झेल रही महिलाए कानून आने के बाद बहुत खुश हैं। इरफान ने कहा, मैने अपनी पत्नी को देश को समर्पित कर दिया अब अफसाना लोगो के काम आयेगी। वसीम ने कहा, जब से डॉ. सक्सेना क्षेत्र मे आये हैं सभी मुस्लिम भाइयो का विश्वास भाजपा मे बढ़ा हैं। हम सभी BJP के साथ हैं जब हमारी बहनो ने कमर कस ली तो हम कहा पीछे रहने वाले।सखावत अली ने कहा जब भी हम लोग डॉ. सक्सेना को अपनी समस्यो के लिए बुलाते हैं वो हमेशा किसी भी समय खड़े रहते हैं। सबसे बड़ी बात अभी तक हमारे जितने नेता होते थे काम पड़ने पर पैसे लगने की बात करते थे।
तीन तलाक का दंश झेल रही महिलाए कानून आने के बाद बहुत खुश हैं।
डॉ. सक्सेना के आने के बाद पैसे की दलाली खत्म हो गयी, सभी के काम फ्री मे होते हैं, चाहें थाने का काम हो अस्पतालो का काम हो य़ा किसी सरकारी विभाग मे कही कोई पैसे नही खर्च होते,भाजपा की यही शैली सबको पसंद आ रही हैं। इस अवसर पर भाजपा नेता मो. इरफान, भाजपा नेत्री अफसाना इरफान, मसीरा, आसमा मरियम, शानिया, सूफिया, शबनम, सबा, फार्जना, चन्दा, शहाना, शैफी, इब्रा, उम्रा, माही, अक्शा, शाहीबा, शाहिमा, राजबिया, अनम, रूबी, शहनाज, कामरान, अबू जैद, ताशकेन, अमान, इरफान, तौफीक बरकती, अश्वेन्द्र सोनकर, शिवम सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।