कानपुर | सीएसए में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस प्रसार निदेशालय के कृषिक सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं ने अपनी भावनाओं को कविता, गीत, व्यक्तव्य, वाद–विवाद ,नृत्य और गजल के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्विद्यालय के यशस्वी कुलपति डा आनंद कुमार सिंह ने सभागार में मौजूद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को राष्ट्रहित एवं छात्र हित के लिए सजग एवं निष्ठावान होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा सी.एल. मौर्य ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया। तथा अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस पर सभी बेटियों को बधाई भी दी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ अर्चना सिंह ने छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मन, वचन और कर्म की एकरूपता रखने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण, जी-20, आध्यात्मिकता, जन कल्याण आदि बिंदुओं पर रोशनी डालते हुए विभिन्न प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी. के. उपाध्याय ने भी छात्रों की हौसलाफजई के साथ धन्यवाद ज्ञापन दिया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता ग्रह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग, डॉ कौशल कुमार, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ सर्वेश कुमार ने अपनी उपस्थिति द्वारा छात्रों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में अभिषेक दिवेदी, वैष्णवी गुप्ता, कोमल सिंह, विधि सिंह, अलैशेका, रिशु, श्वेता, देव, अमन, दिलीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।