कानपुर । बिधनू में एनसीसी से चयनित एक छात्रा ने नहर पुल में छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने छात्रा को छलांग लगाते देखा तो पुलिस को सूचना दी। बहाव तेज होने के कारण पुलिस ने पीएसी की टीम को बुलाया है। हालाकि ख़बर लिखने तक छात्रा के शव का पता नही चल सका है। गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी है। बिधनू थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव निवासी मामा के यहां पर रहकर इंटर की छात्रा 15 वर्षीय आकांक्षा पढ़ाई करती थी। बीते 15 दिनों पहले अकांक्षा ने एनसीसी कैडेट्स में एडमिशन लिया था। चयन होने के बाद से अकांक्षा रोज गांव के किनारे स्थित रामगंगा नहर के पास दौड़ने जाया करती थीं।
ग्रामीणों ने डूबते देखा तो पुलिस और परिजनो को दी सूचना
मामा ने बताया कि अकांक्षा एनसीसी कैडेट्स में चयन होने के बाद से बहुत खुश थी, उसका सपना था, कि वह आर्मी में ऑफिसर बनेगी। रोज की तरह अकांक्षा लक्ष्मणपुर और दलेलपुर गांव के किनारे स्थित रामगंगा नहर के किनारे दौड़ने गई थी। तभी अचानक अकांक्षा ने पुल से नहर में छलांग लगा दी। ग्रामिणों ने छात्रा को नहर पुल से छलांग लगाते देखा तो शोर मचाया लेकिन ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचें तो छात्रा नहर में डूब गई थी। ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस छात्रा के शव की तलाश में जुटी है। बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया गोताखोर नहर में छात्रा के शव की तलाश कर रहे है। बहाव तेज होने के चलते शव बहने का अनुमान है।
पांच घंटे बाद भी नही मिला छात्रा का शव
मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने 37 वाहिनी पीएसी की टीम को बुलाकर गोताखोरो की मदद से नहर में मोटरबोट में कांटा डालकर दलेलपुर पुल से बिछीगॉव तक शव की तलाश शुरु की। लेकिन पांच घंटे बीतने के बाद भी छात्रा का शव नहर में नही मिला गोताखोरो की टीम नहर में छात्रा के शव की तलाश में जुटी है।