कानपुर : सीएचसी से चोरी नवजात बरामद, महिला गिरफ्तार

कानपुर। कल्याणपुर सीएचसी से चोरी हुआ नवजात बच्ची को कानपुर देहात की पुलिस ने राजपुर से बरामद कर लिया है। महिला ने बच्ची को चोरी करने के बाद कानपुर देहात के निसंतान दंपति को बेच दिया था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करके बच्ची को बरामद कर लिया। इसके साथ ही उसके परिजनों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के छीतेपुर निवासी महेश की पत्नी सुषमा देवी को गुरुवार को घर पर प्रसव हुआ था। प्रसव के बाद सुषमा की हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस से सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया गया। जनरल वार्ड में भर्ती सुषमा की नवजात शुक्रवार की सुबह चोरी हो गई थी।

अस्पताल से नवजात चोरी होने की घटना से हड़कंप मच गया था। कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में निसंतान दंपति के घर नवजात बच्ची आई है। जबकि उनके घर में कोई महिला गर्भवती नहीं थी, अचानक से बच्ची आ गई। इधर कल्याणपुर से नवजात के चोरी होने के बाद मोहल्ले के लोगों ने शक होने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। मामले की जानकारी मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस ने छापा मारा तो सच्चाई सामने आ गई।

दंपति ने बताया कि उन्होंने एक महिला ने नवजात को खरीदा है। उनके कोई भी संतान नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके आरोपित महिला को भी हिरासत में लिया है। इधर परिजनों को बच्चा सुपुर्द करने के लिए थाने बुलाया गया है। थानाध्यक्ष देव नरायण द्विवेदी ने बताया कि जिस महिला से नवजात बरामद हुआ है, उसे कल्याणपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जबकि बच्ची चोरी का मामला कल्याणपुर थाना में दर्ज होने के चलते नवजात को कल्याणपुर पुलिस की मौजूदगी में परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले