कानपुर : फांसी पर लटकता मिला नवविवाहिता का शव

घाटमपुर। पतारा कस्बा निवासी एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी पर लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी कर सूचना रात में मायके पक्ष को दी। सुबह पहुंचे मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही सीओ घाटमपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हंगामा कर रहे मायके पक्ष के लोगों को सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पतारा कस्बा निवासी सुरेंद्र की शादी लगभग दो वर्ष पहले 15 जून 2020 को भोगनीपुर के गिरदौ गांव निवासी 21 वर्षीय रीता के साथ हुई थी। जिसके एक छ माह के बेटी होहीत है। सुरेंद्र एक पेप्सी एजेंसी में पिकअप चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सुरेंद्र घर पर पिता रामबिहारी व माँ मालती के साथ रहता था। रामबिहारी ने बताया कि शुक्रवार रात वह खेत मे भूसा भरने गए थे। घर पर उनकी पत्नी मालती व बहु रीता थी। सुरेंद्र भूसा ढोहकर घर पर ला रहा था। रात लगभग 12 बजे जब रामबिहारी और सुरेंद्र घर पहुंचे तो कमरें के बाहर छ माह होहिता बैठे रो रही थी। जब गेट खटखटाया तो कमरा अंदर से बंद था। धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखकर दंग रह गए।

कमरे के अंदर छत के कुंडे के सहारे नवविवाहिता का शव लटक रहा था। परिजनों ने पतारा चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोनपर मायके पक्ष को घटना की जानकारी दी। शनिवार सुबह पहुंची रीता की माँ उषा देवी ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही सीओ घाटमपुर सुशील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे और माँ उषा देवी को सख्त कर्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना की जानकारी जुटाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मामले में घाटमपुर सीओ सुशील कुमार दुबे ने बताया कि जानकारी मिली थी। मौके पर गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले