
घाटमपुर। भीतरगांव के भेलसा गांव में दुर्गा मंदिर का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां पर गांव के बच्चों के द्वारा रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। रात्रि जागरण में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। यहां बच्चें भगवान का वेष धारण कर शिव तांडव नृत्य किया जो लोगों ने सराहा। इस दौरान भक्त भी बच्चों के साथ थिरकने लगे। भेलसा गांव में स्थित माँ दुर्गा शक्ति पीठ में बुधवार रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था। जिसमे गांव के बच्चों ने शिव पार्वती,गणेश जी राधा कृष्ण,की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की।
यहां रात्रि जागरण में भक्तो की भारी भीड़ एकत्रित रहीं। सभी ने बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झांकि प्रस्तुत कर नृत्य दिखया यहां मौजूद भक्तों की भारी भीड़ ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए नृत्य को सराहा। यहां शिव पार्वती का अभिनय अख्खू और अमन व राधा कृष्ण का कृतिका और नकुल ने किया इस दौरान यहां भक्तो की भारी भीड़ रही।