
कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र में पहुंचे नोडल अधिकारी विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकाश बिंदु ने यहां पर दो गौशलाओ का निरीक्षण किया है। इस दौरान उनसे ग्राम प्रधान ने बताया की साहब 12 लाख रुपए भूसे का उधार है। जिसके बाद उन्होंने दोनो गौशालाओ में पांच मिनट में ही निरीक्षण पूरा कर अधिकारियो से जानकारी ली, जिसके बाद वह वापस कानपुर लौट गए। नोडल अधिकारी के आने की सूचना मिलते ही गौशालाओ में व्यवस्था दुरस्त दिखाई दी। घाटमपुर तहसील पहुंचे नोडल अधिकारी विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकाश बिंदु ने घाटमपुर ब्लॉक की मदुरी ग्राम पंचायत की बेरिया गौशाला का निरीक्षण किया इस दौरान यहां पर मौजूद ग्राम प्रधान वंदना ने नोडल अधिकारी विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकाश बिंदु से बताया की साहब बीते तीन महीने से भूसे का 12 लाख रुपए का भुगतान बाकी है।
प्रधान बोली साहब भूसे का 12 लाख उधार, पांच मिनट में गौशाला का निरीक्षण किया पूरा
वह रोज फोन करके तगादा करता है। जिससे बाद वह भूसा उधर भूसा देने से मना कर रहा है। भूसे का भुगतान करवा दो साहब, ग्राम प्रधान की बात सुनकर नोडल अधिकारी विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकाश बिंदु ने जल्द उन्हें भूसे का भुगतान करने के लिए पैसे भेजवाने की बात कही है। जिसके बाद उन्होंने यहां पर कुल गौवंशो की संख्या पूछी तो ग्राम प्रधान ने यहां पर 329 मवेशी होने की जानकारी दी। यहां पर चार मवेशी बीमार मिले है, जिन्हे पशु चिकित्साधिकारी को मवेशियों का इलाज करने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिसके बाद नोडल अधिकारी प्रकाश बिंदु पतारा ब्लॉक की बरनाव ग्राम पंचायत की वृहद गौशाला पर पहुंचे उन्होंने यहां पर मौजूद बीडीओ प्रवीना शुक्ला से गौशाला में रख रखाव की जानकारी ली। उन्होंने भूसा स्टॉक समेत गौवंशों की संख्या की जानकारी पूछी तो पशु चिकित्साधिकारी राजेंद्र कुमार ने यहां आप कुल 434 मवेशी होने की जानकारी दी। साथ ही यहां पर आधा दर्जन मवेशी बीमार मिले जिनका इलाज करने के लिए निर्देशित किया है। मामले में नोडल अधिकारी विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकाश बिंदु ने बताया की दोनो जगह व्यवस्था दुरस्त मिली है। एक जगह भूसा का भुगतान न होने की बात सामने आई है। जिल्द भुगतान कराने को कहा है।
नोडल अधिकारी के आने से पहले व्यस्था हुई दुरस्त
घाटमपुर में नोडल अधिकारी विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रकाश बिंदु ने गौशाला निरीक्षण करने आने की जानकारी एक दिन पहले मिल जाने के चलते यहां पर अधिकारी सुबह से गौशाला पहुंचे और साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त की। जिसके चलते नोडल अधिकारी को यहां पर कोई कमी नही मिली है।