कानपुर। आर्म्स एक्ट में फरार वांछित अपराधी के घर पर नरवल पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया। इसके साथ ही गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को भी सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि नरवल थाना क्षेत्र के ग्राम खुजौली निवासी नन्दू पुत्र सोनी पर नरवल थाना में मुकदमा दर्ज है। काफी दिनों से फरार चल रहे मुजरिम को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कई प्रयास किए गए, लेकिन पुलिस को चकमा देकर आरोपी भागने में हर बार सफल रहा।
न्यायालय के आदेश पर कुर्की वारंट पर आरोपी के खिलाफ नोटिस उसके घर में चिपकाया गया। इसके साथ ही गांव में ढोल बजाकर मुनादी भी करवाई गई। लेकिन, जैसे ही नरवल पुलिस द्वारा नन्दू पुत्र सोनी के घर में नोटिस चिपकाया गया, आसपास के लोग भारी संख्या में घर के पास इकट्ठा हो गए। सभी लोग पुलिस से यह जानने की कोशिश करने लगे कि कौन से मामले में नोटिस चिपकाया जा रहा है।
वहीं इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। लोगों में वांछित अपराधी के इस कारनामा की जानकारी हुई तो सभी लोग अचंभित हो गए। पाली चौकी इंचार्ज लक्ष्मण ने बताया कि फरार आरोपी के घर में न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गई है।