कानपुर : स्कूली छात्रा से अश्लील कमेंट्स, शोहदे की तलाश में जुटी पुलिस

कानपुर । घाटमपुर में साढ़ के एक गांव निवासी मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा को स्कूल आते जाते वक्त दूसरे गांव का शोहदा परेशान करने के साथ अश्लील कमेंट्स करता था। छात्रा ने मामा को आपबीती बताई तो मामा ने साढ़ थाने पहुंचकर शोहदे के खिलाफ तहरीर दी है। साढ़ पुलिस ने मामा की तहरीर पर शोहदे के खिलाफ अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज कर शोहदे की तलाश में जुटी पुलिस। बता दें कि साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मामा ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया की उनकी बहन की बेटी कस्बा स्थित एक इंटर कॉलेज में 12 वी की छात्रा है। वह रोज स्कूल से घर आती जाती है।

मामा की तहरीर पर साढ़ पुलिस ने शोहदे के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

आरोप है, की छात्रा को स्कूल से वापस घर आने जाने में साढ़ थाना क्षेत्र मिर्जापुर गांव निवासी मोहित यादव छात्रा को रास्ते में रोककर अश्लील कमेंट्स करता है। व दोस्ती करने का दबाव बनाता है। जिसका छात्रा ने विरोध किया। पर शोहदे पर छात्रा के विरोध करने का कोई असर नहीं पड़ा है। शोहदा फिर छात्रा को देखकर अश्लील कमेंट्स करता, रोज रोज के कमेंट्स से परेशान होकर छात्रा ने घर पहुंचकर मामा से आपबीती बताई है। जिसके बाद मामा ने साढ़ थाने पहुंचकर शोहदे के खिलाफ़ पुलिस को तहरीर दी है।

साढ़ पुलिस ने मामा की तहरीर पर शोहदे के खिलाफ़ अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है। साढ़ थानाध्यक्ष सतीश चंद्र राठौर ने बताया की मामा की तहरीर पर आरोपी शोहदे के खिलाफ़ अश्लील हरकतें करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक