कानपुर : ओईएफ ने 1500 पी.पी.ई किट स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी

जी पी अवस्थी, संवाददाता

कानपुर । आयुध उपस्कर निर्माणी ने आज करीब 1500 पी पी ई किट से भरा ट्रक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इकाई एच एल एल लाइफ केअर के लिए रवाना किया । सरकार ने कोविड – 19 संक्रमितों के ईलाज में लगे हुए डॉक्टरों और चिकित्सा सहायकों के लिए तीस हजार पी पी ई किट की आपूर्ति का ऑर्डर ओईएफ को सौंपा है ।

इसी क्रम में किट की दूसरी बड़ी खेप को आज महाप्रबंधक डी सी श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । उन्होंने बताया कि इसकी आपूर्ति प्रति सप्ताह किया जा रहा है । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक विंदेश्वर सिंह व वी के चौधरी के साथ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...