कानपुर। क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर पुलिस अफसरों ने खाका तैयार किया। डीसीपी, एसीपी के साथ सभी थानेदारों के साथ ब्रीफिंग करके उन्हें दिशा निर्देश दिये गये है। बता दे कि 24 दिसम्बर की रात से ही शहर में क्रिसमस मनाया जाता है। गिरजाघर समेत मंदिरों के आसपास भी खासी भीड़ रहती है।
पुलिस आयुक्त डॉ आर के स्वर्णकार, ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी समेत सभी डीसीपी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने सभी को सख्त हिदायत दी कि क्रिसमस से एक दिन पूर्व ही गिरजाघरों के आसपास पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रखेगी क्योंकि रात में ईसाइ समाज के लोग गिरजाघर जाते है पूरी रात चहल पहल रहती है ऐसे में बदमाश भी सक्रिय रहते है। इसके८ अलावा बिजली, पानी, साफ सफाई को लेकर सम्बंधित विभाग से डीसीपी बात कर ले ताकि इन व्यवस्थाओं के चक्कर में कोई भी समुदाय आक्रोशित न हो जिससे कानून व्यवस्था में दिक्कत आये।
वहीं पुलिस आयुक्त ने न्यू ईयर को लेकर भी सख्त हिदायत दी कि कहीं भी अवैध रूप सेऐसी किसी पार्टी का आयोजन न हो जहां अश्लीलता या शराब परोसी जा रही हो। अपने अपने क्षेत्र के रेस्टोरेंट, पब, होटल, फार्म हाउस, में हुक्काबार में जाकर पुलिस पहले ही हिदायत दे दे। इसके अलावा सड़कों पर यातायात पुलिस के साथ थानापुलिस सक्रिय रहेगी जो की डिंÑक एंड ड्राइव करने वालों पर नकेल कसेगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X