कानपुर : सीएम की महत्वाकांक्षी योजना पर अधिकारियों ने लगाया पलीता

कानपुर। सीएम योगी महत्वकांक्षी योजना आईजीआरएस की शिकायतों का मौके पर न निरीक्षण और न ही शिकायतकर्ता से कोई जांच, फर्जी निस्तारण ऑफिस में बैठे-बैठे कर दिया जाता रहा। शिकायतों के निस्तारण में इस प्रकार की लापरवाही को देखते हुए डीएम विशाख जी ने नगर आयुक्त समेत 106 अधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है।

नगर आयुक्त समेत 106 अधिकारियों को नोटिस

अधिकारी स्तर पर 10 शिकायतें ऑनलाइन की गईं थीं, इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। लेकिन जब शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक शिकायतकर्ता से लिया गया तो उन्होंने निस्तारण को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इसी प्रकार ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायती सेल, पंचायती राज विभाग, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, सब रजिस्ट्रार स्टांप समेत 32 अधिकारियों की रिपोर्ट शिकायतकर्ताओं ने अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए असंतोष जताया।

डीएम द्वारा नोटिस जारी करने के बाद से विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। नोटिस जारी होने के बाद विभागीय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से संपर्क कर फीडबैक सकारात्मक करने में जुटे हैं। डीएम विशाख जी ने बताया कि आईजीआरएस में शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाना अनिवार्य है।किसी भी लापरवाह अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा।नगर आयुक्त द्वारा भी आईजीआरएस में रुचि न लैने के चलते डीएम ने उन्हें भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें