कानपुर । घाटमपुर में पतारा कस्बे में चौराहे पर एक वृद्धा ने सलफास खा लिया, जिसके बाद वृद्धा अचेत होकर गिर गई। ग्रामीणों ने वृद्धा को अचेत हालत में रोड पर पड़ा देखा तो पुलिस को फोनकर सूचना दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने वृद्धा को अचेत अवस्था में पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर गंभीर हालत में वृद्धा को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के घुघुवा गांव निवासी स्व दयाशंकर की 55 वर्षीय पत्नी भूरी ने अपनी बेटी प्रीति देवी की शादी घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी भानु प्रताप के साथ की थी, भूरी अपनी बेटी के ससुराल में रहकर अपना गुजर बसर करती है। शुक्रवार शाम भूरी से बहार निकली और किसी काम से पतारा कस्बे में पहुंच गई, जिसके बाद वृद्धा भूरी ने पतारा चौराहे पर सलफास की गोलियां खा ली। गोलियां खाने के बाद वृद्धा अचेत हो गई।
ग्रामीणों ने वृद्धा को अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा तो डायल 112 पर पुलिस को की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा को अचेत अवस्था में पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्रथमिक उपचार कर वृद्धा को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की जानकारी मिली थी, वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया गया है।