दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर।नागरिक सुरक्षा विभाग के 61वें स्थापना दिवस के पर बुधवार को नागरिक सुरक्षा मुख्यालय भवन फूलबाग कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी/नियंत्रक विशाख द्वारा विभागीय ध्वजोत्तोलन कर राष्ट्रगान, नागरिक सुरक्षा की शपथ व संकल्प का वाचन कराया गया। इसी श्रंखला में लकी सिह फाउण्डेशन की ओर से कार्यालय उपयोग हेतु जनहित में लगवाये गये आरओ एवं वाटर कूलर एवं नागरिक सुरक्षा के विभिन्न उपकरणों की प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया।
अपर जिलाधिकारी (नगर) डा0 राजेश कुमार द्वारा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर प्राप्त विभिन्न संदेशों का वाचन किया। उपनियंत्रक ना०सु0 द्वारा वर्ष पर्यन्त किये गये सराहनीय कार्याे एवं विभागीय कार्य कलापों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित अपर जिलाधिकारी (नगर), उपनियंत्रक, चीफ वार्डेन, समस्त सहायक उपनियंत्रक, समस्त डिवीजनल स्टाफ आफीसर-नगर स्तर का सम्मान शॉल पहनाकर किया गया।
नागरिक सुरक्षा के चिन्ह का लोकार्पण किया गया। इसी कडी में जिलाधिकरी, अपर जिलाधिकारी (नगर) नें नागरिक सुरक्षा कोर नगर के वार्डेन द्वारा किये गये समस्त कार्यों की प्रशंसा करते हुए आने वाली सभी चुनौतियों के सकुशल निस्तारण का आहवान तथा वार्डेन पदाधिकारियों को डियूटी हेतु आवश्यक टूल किट उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा शिवराज सिंह, चीफ वार्डेन रोहित मल्होत्रा, कार्यालय के सहायक उपनियंत्रक (व0वे0) नीरज चक, विष्णु शर्मा, विमलेश यादव, गुलाम नबी, अनिल दुबे समस्त डिवीजनल डिप्टी डिवीजनल वार्डेन, स्टाफ अधिकारी, आईसीओ, पोस्ट वार्डेन, सेक्टर वार्डेन सहित विभिन्न पदाधिकारयों ने प्रतिभाग कर कार्यक्रम में योगदान दिया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X