
कानपुर | केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रदेश के सर्वगिण विकास एवं निगरानी हेतु सांसद सत्यदेव पचौरी की संस्तुति पर प्रदेश ग्रामीण विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार के विकास विभाग में निगरानी प्रभाग दिशा द्वारा राज्य व जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा में बतौर गैर सरकारी सदस्यों को नामित किया गया है जिनमे प्रदेश में फिरोजाबाद, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर बागपत सहित नगर में गठित राज्य व जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा अंतर्गत प्रदेश व जिला कमेटी नगर में 6 सदस्यों का चयन किया गया है जिनमे नगर से 4 लोगो को जिला स्तरीय निगरानी समिति में डॉ नीना अवस्थी, जीतेन्द्र सोनकर, श्रीराम शुक्ल, वीरेंद्र श्रीवास्तव को बतौर समिति का सदस्य मनोनीत किया गया।
प्रदेश स्तरीय निगारानी समिति दिशा में 2 सदस्यों प्रीति शर्मा व राज़ू को प्रदेशस्तरीय निगरानी समिति दिशा में बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है। सरकार के उक्त फैसले की सराहना करते हुये सांसद पचौरी ने सभी मनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुये उन्होंने कहा की जिले में चयनित सभी कर्मठ सदस्यों के मनोनयन से केंद्र सरकार द्वारा संचालित परियोजनाओं को निरंतर गति प्रदान होंगी।