विशेष संवादाता,कानपुर
कानपुर। रविवार को नजीराबाद पुलिस ने लाजपत नगर के एक मकान पर छापे मारी कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया । पुलिस ने मौके से हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालिका बरखा मिश्रा उर्फ लवली चक्रवर्ती और पाँच लड़कियों समेत एक युवक को पकड़ा।
सोशल साईट्स की मदद से लड़कियो का सौदा होता था । इंटर नेट के माध्यम से ऑनलाईन पेमेंट के बाद बताये गए पते पर कॉल गर्ल्स सप्लाई की जाती थी । पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
वहा से सभी को जेल भेजा गया। आपको बतादें कि पिछले साल फीलखाना स्थित फ्लैट में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन करते पकड़ी गई थी बरखा मिश्रा उर्फ लवली चक्रवर्ती । वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी। ऑनलाइन कॉल पर दिल्ली, गाजियाबाद व हरियाणा से लड़कियां बुलाकर होटल में भेजती थी। रविवार पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर सरगना बरखा, तीन कॉल गर्ल समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है।
#kanpurnagarpolice के थानाक्षेत्र नजीराबाद में सेक्स रैकेट पकड़े जाने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नजीराबाद द्वारा दी गयी बाइट। @adgzonekanpur @igrangekanpur @Uppolice pic.twitter.com/PtbWuiSCLc
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) November 25, 2019
ऑनलाइन डिमांड पर बुलाती थी कॉल गर्ल
पुलिस के मुताबिक काफी समय से शहर में फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया को प्लेटफार्म बना देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। सर्विलांस टीम के साथ ही साइबर टीम भी जांच में जुटी थी। वाट्सएप ग्र्रुप चलाने वाले महिलाओं व युवतियों की फोटो एक दूसरे को भेजी जाती और फिर ऑनलाइन कॉल के आधार पर उन्हें संबंधित जिले में भेजा जा रहा था। कई बार ये महिलाएं लोगों को बेवकूफ बनाकर अपराधों में फंसाने की धमकी देकर रकम भी वसूल लेती थीं। इसमें कुछ कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल थे।
आपको बतादें : फील खाना क्षेत्र के फ्लैट में पकड़ी गई थी बरखा मिश्रा
पिछले साल फीलखाना स्थित फ्लैट में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन करते पकड़ी गई बरखा मिश्रा उर्फ लवली चक्रवर्ती रविवार को फिर नजीराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गई। वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर जिस्मफरोशी का धंधा कर रही थी। ऑनलाइन कॉल पर दिल्ली, गाजियाबाद व हरियाणा से लड़कियां बुलाकर होटल में भेजती थी। रविवार पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर सरगना बरखा, तीन कॉल गर्ल समेत एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है।
ऑनलाइन डिमांड पर बुलाती थी कॉल गर्ल
पुलिस के मुताबिक काफी समय से शहर में फेसबुक, ट्विटर, वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया को प्लेटफार्म बना देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। सर्विलांस टीम के साथ ही साइबर टीम भी जांच में जुटी थी। वाट्सएप ग्र्रुप चलाने वाले महिलाओं व युवतियों की फोटो एक दूसरे को भेजी जाती और फिर ऑनलाइन कॉल के आधार पर उन्हें संबंधित जिले में भेजा जा रहा था। कई बार ये महिलाएं लोगों को बेवकूफ बनाकर अपराधों में फंसाने की धमकी देकर रकम भी वसूल लेती थीं। इसमें कुछ कुछ सफेदपोश लोग भी शामिल हैं।
ट्रेन व हवाई जहाज से आती थी लड़कियां
नजीराबाद सीओ गीतांजलि सिंह ने बताया कि युवतियों को देह व्यापार के लिए बरखा लाई थी। लाजपतनगर के मकान को उसने नया ठिकाना बनाया था। पिछले साल जनवरी में वह फीलखाना में तीन युवतियों व ग्र्राहकों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजी गई थी। वह ऑनलाइन सेक्स रैकेट चला रही थी, जिसमें युवतियों को काफी रकम का लालच देकर जोड़ा जाता था। ट्रेन व हवाई जहाज से उन्हें एक शहर से दूसरे शहर भेजा जाता था। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
जांच में आया सामने : कनाडा तक कॉलगर्ल होती थी सप्लाई, 45 हजार था मकान का किराया
जांच में सामने आया है कि सेक्स रैकेट की संचालिका ने 45 हजार रुपये महीने में किराये पर लाजपत नगर के पाश एरिया में लिया था। मकान ऐसी जगह था कि किसी को कोई शक न हो। पर मोहल्ले वालों ने देखा कि लड़कियों के आने जाने पर जब शक हुआ तो पुलिस में शिकायत की। वजह
जांच में सामने आया है कि इस रैकेट का नेटवर्क दिल्ली से कई राज्यो समेत कनाडा तक में फैला हुआ है।इसमे दिल्ली के एक प्रतिष्ठित यूनिवरसिटी की एक छात्रा भी अरैस्ट हो चुकी है। कॉलेज गर्ल से लेकर हर उम्र की लड़कियां सप्लाई की जाती थी।
होटल में छापा मारकर पकड़ीं तीन युवतियां
पुलिस टीम ने थाने के पास होटल में छापा मारकर तीन कॉल गर्ल पकड़ीं। ये तीनों साहिबाबाद (गाजियाबाद), करनाल (हरियाणा) और जाधवपुर नई दिल्ली की रहने वाली हैं। तीनों से पूछताछ में देह व्यापार संचालिका बरखा उर्फ लवली का नाम सामने आया। पुलिस ने लाजपतनगर स्थित फ्लैट में छापा मारकर बरखा, बेनाझाबर निवासी सविता व चकेरी के सलमान को गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें बरखा पिछले साल भी फीलखाना स्थित फ्लैट में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन करते पकड़ी गई थी।