कानपुर : भव्य आयोजन कर बच्चों को जीवन मे बड़े-बुजुर्गों का महत्व समझाया

सचिन  त्रिपाठी

 
कानपुर। दक्षिण कानपुर के गोविंद नगर स्थित प्रमुख स्कूल स्कॉलर प्लेवेज़ इंटर कालेज ने बच्चों को जीवन में बिजुर्गों और तजुर्बे का महत्व समझाने के लिए एक अनूठा आयोजन किया।
स्कूल प्रबंधन ने लाजपत भवन में भव्य “वयोवृद्ध उत्सव” का आयोजन किया। संचालक सुशील कुमार, सचिव गिरीश मल्होत्रा, प्रबंधक प्रभा शंकर अवस्थी, प्रधानाचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव आदि ने कार्यक्रम में आमंत्रित स्कूल के छात्र-छात्राओं के दादा-दादी, नाना नानी ग्रैंड पेरेंट्स को मंच पर बुलाकर, दुशाला एवं मोमेंटो देकर सम्मानित कोय। बच्चों और अभिभावकों के सम्मुख परिवार और समाज मे बुजुर्गों के महत्व व योगदान पर प्रकाश डाला।
उदाहरण देकर समझाया गया कि घर-परिवार या समाज में हमारे बड़े-बुजुर्ग ना हों तो क्या हाल होगा। इसलिए मैटा-पिता और ग्रैंड पेरेंट्स का बच्चे हमेशा सम्मान करें। उनकी आज्ञा मानें। उसी में हित और उनकी तरक्की है।