कानपुर : वायु प्रदूषण से बढ़ रहे हैं सांस संबंधी समस्याओं के रोगी, कोई तत्वाधान नहीं- सपा

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की जन समस्याओं की आकंलन समिति ने सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद को सपा कार्यालय  नवीन मार्केट में विस्तृत रिपोर्ट में बताया कि महानगर के 88 वार्डों में वायु प्रदूषण के कारण सांस के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो दूसरी ओर गलियों में  बजबजाता कूड़ा से बुखार तथा चिकनगुनिया फैल रही है सरकार इस ओर उदासीन है अस्पतालों से निशुल्क दवा नहीं दी जा रही है 370 मलिन बस्तियों में गंदगी और बुखार का प्रभाव बढ़ रहा है लेकिन सरकारी लापरवाही के कारण स्थिति भयावह बन रही है। 

सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया की नगरी क्षेत्र के लगे ग्रामों में कार्यकर्ताओं ने बताया कि सपा सरकार में पराली जलाई नहीं जाती थी आज भी किसानों द्वारा परली गांव गायों के लिए तथा कुछ ढाई हजार प्रति बीघा पराली चारे के लिए बचा लेते हैं पिछले वर्ष परली बहुत महंगी बिकी थी महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि वायु प्रदूषण से बढ़ते सांस के रोगियों तथा मलिन बस्ती सहित क्षेत्रो में फैले बुखार से हो रहे नुकसान की पूरी द्वितीय रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजेंगे। 

आंकलन रिपोर्ट की बैठक में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद पार्टी के वरिष्ठ नेता के के शुक्ला महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर परमवीर सिंह गंभीर नंदलाल जायसवाल अयूब आलम मुमताज मंसूरी आकाश यादव आसिफ कादरी यस एहसास बॉबी इशरत इराकी हेमंत गुप्ता बलवंत सिंह अनुराग मिश्रा संदीप शुक्ला आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें