कानपुर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन बनारस से पेंशन शुरू की गई

कानपुर। फजलगंज केस्को आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी लाइनमैन के पद पर पिछले कई वर्षों से एमकेएस इंटरप्राइजेज गोपीगंज भदोही कंपनी में कार्यरत थे जिनका 16 अप्रैल, 2021 बीमारी के दौरान मृत्यु हो गई थी। मृतक उमाशंकर की पत्नी अनीता देवी वह बेटी लक्ष्मी को भविष्य निधि द्वारा पेंशन स्वीकृत कराई गई।

शंभू सिंह केस्को संविदा मजदूर संघ संबद्ध (बीएमएस) महामंत्री के द्वारा शिवकुमार गौतम, अध्यक्ष आशीष सिंह, सर्किल महामंत्री द्वितीय लाली जायसवाल, अनिरुद्ध कुमार सौम्या चौहान, महेश गुप्ता ,फरहान आदि सभी पदाधिकारी के प्रयास से पेंशन बनवाई गई।

महिला को आश्वासन दिया गया कि आगे भविष्य में किसी भी प्रकार की कोई जरूरत होगी तो पूरा केस्को मजदूर संघ उनके लिए खड़ा रहेगा जिस पर मृतक की पत्नी अनीता देवी ने पूरे केस्को संविदा मजदूर संघ का बहुत अधिक दिल से आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें