कानपुर : नौतपा के ताप से बेचैन हो उठा जनमानस, 20 जून के आसपास दस्तक देगा मानसून

कानपुर। पिछले करीब एक सप्ताह से लोग भीषण गर्मी से बेहाल व परेशान हो गए हैं। भारतीय ज्योतिष के अनुसार 25 मई से लेकर 2 जून तक लोगों को नौतपा की गर्मी का सामना करना पड़ेगा वहीं, क्षेत्र में धूलभरी आंधियां और जहां-तहां बूंदाबांदी भी होनी शुरू हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष उत्तर प्रदेश में 20 जून के आसपास दस्तक देगा मानसून। इस अनुमान के तहत किसान खेती-बारी के कार्य में तेजी के साथ जुट गए हैं।गांव के बुजुर्गों ने बताया कि नौतपा साल के वह 9 दिन होते हैं, जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है। जिससे इन 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। इसीलिए इसे नौतपा कहते हैं। इस दौरान तेज गर्मी पड़ने पर बारिश के अच्छे योग बनते हैं।भारतीय ज्योतिष गणना के अनुसार इस वर्ष 08 जून तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। जिसके चलते जून के अंतिम सप्ताह से लेकर सितंबर के मध्य सप्ताह तक समय-समय पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। इधर, अप्रैल और मई के महीने में पड़ी तेज गर्मी के चलते गांवों-कस्बों में तालाब और जलाशय तेजी के साथ सूखते चले जा रहे हैं। जिससे जल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, कानपुर परिक्षेत्र सहित कई जिलों में पिछले एक सप्ताह के दौरान कई जगह तेज आंधी आई है और छिटपुट बारिश भी हुई है मौसम के रुख को देखते हुए पशु पक्षियों के व्यवहार भी बदले हुए हैं। वहीं, कीट पतंगे भी बारिश के पूर्वानुमान बताने लगे हैं। इससे स्पष्ट है कि अगले दस दिन बाद प्री मानसून शुरू हो जाएगा।