कानपुर : दूसरों के घरों में चोरी कर खुद बनवा रहे थे आलीशान मकान, पुलिस ने धर दबोचा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। दूसरे के घरों में चोरी करके अपना आलीशान मकान बनवा रहे शातिर चोर को थाना नौबस्ता पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त चोरी के आभूषण जिस ज्वेलर के यहाँ बेचता था उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदातों में शामिल रहने वाले दो वांछित अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है।

साउथ ज़ोन में हो रही चोरियों के अनावरण व चेकिंग में थाना नौबस्ता पुलिस टीम मामूर थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जिस अभियुक्त व मोटर साइकिल की आप लोग तलाश कर रहे है। वह तात्याटोपे नगर मोड के पास हाईवे के अण्डर पास के किनारे मौजूद है और चोरी का माल खरीदने वाला सोनार भी आया है जो चोरी के माल को लेने के बाद पैसे की लेन देन करेंगे।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्तगण विक्रम उर्फ विक्की पुत्र रामबली नि0 बी दबौली थाना गोविन्दनगर मूल पता अटाबरुआ थाना फफूंद औरैया  सुरेश पुत्र रामचन्द्र निवासी रामस्वरुप नगर गुप्ता वाली गली कस्बा पुखराया थाना भोगनीपुर कानपुर देहात को तात्यटोपे नगर अण्डर पास के पास थाना क्षेत्र गुजैनी से  हिरासत में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना नौबस्ता मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें